Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Bhopal Nikah Registration | भोपाल में ऑनलाइन निकाह रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

 हाल ही में देखा गया है कि भोपाल और मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में काफी ज़्यादा निकाह हो रहे है. इसकी वजह है केंद्र सरकार ने लड़की कि शादी की उम्र 18 से बडाकर 21 साल कर दी है. 

अकेले भोपाल ज़िले में ही पिछले हफ्ते 200 से ज़्यादा निकाह हुए जोकि अपने आप में रिकॉर्ड है.

लोग नया कानून होने से पहले अपने विवाह समारोह पूर्ण करना चाहते हैं.



कैसे करें ऑनलाइन निकाह रजिस्ट्रेशन?

निकाह रजिस्ट्रेशन करने के लिए अब आपको कज़ियात जाने कि ज़रुरत नहीं है. आप मसजिद कमेटी कि वेबसाइट पे जाकर अपना निकाह का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको इस लिंक पे क्लिक करना होगा.
  2. उसके बाद आपको SERVICES पर क्लिक करना होगा.
  3. उसके बाद अपनी सहूलत के अनुसार घर पे या मस्जिद के option पे क्लिक करना होगा.
  4. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे हमें लड़का और लड़की कि जानकारी भरनी होगी.

निकाह रजिस्ट्रेशन के लिए कितनी फीस भरनी होगी?

घर या मस्जिद में निकाह करवाने के लिए Rs. 2300/- रूपये फीस भरनी होगी और शादी हाल में निकाह पढ़वाने के लिए Rs. 2500/- फीस अदा करनी होगी.

फीस ऑनलाइन नेट-बैंकिंग या डेबिट कार्ड से भी अदा की जा सकती है.

ऑनलाइन फॉर्म में हम अपनी सहूलत के हिसाब से 5 नमाज़ों के बाद का कोई सी नमाज़ के बाद का वक़्त सही लगे उसे चुन सकते हैं.     

ऑनलाइन फॉर्म में किन-किन डाक्यूमेंट्स कि ज़रुरत पड़ेगी?

ऑनलाइन फॉर्म में  निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स कि ज़रुरत पड़ेगी:

  1. लड़के का आधार कार्ड.
  2. लड़की का आधार कार्ड.
  3. लड़की के वालिद का आधार कार्ड.
  4. और दो गवाहों के आधार कार्ड.

अंत में:

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद निकली हुई रसीद और फॉर्म को अपने पास रखना जिसको क़ाज़ी साहब को निकाह पढ़ने के वक़्त दिखाने पड़ेंगे.

इससे जुड़ा आपका और कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट्स में बता सकते हैं या मुझे कांटेक्ट कर सकते हैं.







Reactions

Post a Comment

0 Comments